#नवयुवक_दल_युवा_विकास_मंच के अध्यक्ष #शुभम्_जायसवाल और #नवयुवक_दल_युवा_विकास_मंच के महामंत्री #जय_प्रकाश_

#नवयुवक_दल ने निकाली तिरंगा यात्रा
#नवयुवक_दल_युवा_विकास_मंच के अध्यक्ष #शुभम्_जायसवाल और #नवयुवक_दल_युवा_विकास_मंच के महामंत्री #जय_प्रकाश_
( जे.पी.बब्बू ) द्वारा तिरंगा यात्रा बाइक रैली निकाली गयी व वृक्षारोपण किया गया !
कुआर बाजार काली जी मंदिर से ग्राम प्रधान संजय जायसवाल ने रैली को रवाना किया व देशभक्ति गीतों पर झूमते हुये बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुँचा एयरपोर्ट पहुँचते ही जवानों में खुशी की लहर दौड़ गयी। व पुनः *काली जी मंदिर पर पहुँच कर वृक्षारोपण करके तिरंगा यात्रा का समापन किया गया* वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधानसभा पिण्डरा विधायक डा. अवधेश सिंह,वृक्षारोपण प्रभारी अभिषेक राजपूत,जन्मेजय मिश्रा,जयप्रकाश,विजय जायसवाल,सुनील मोदनवाल व तिरंगा यात्रा में. वैभव,अंकित,अमन,गोलू,आनन्द,रन्जीत,भैयालाल,श्याम,किशन,विकाश,विनोद व अन्य नवयुवक शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया व कार्यक्रम के उपरान्त राष्ट्रगान व मिष्ठान वितरण किया गया !!
















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें