आंसू भी जरुरी हे, जीने के लिए,
कुछ दिनों से मेरी आँखों में दुखन थी
मैं ऑय स्पेशलिस्ट के पास गयी
डॉक्टर ने मुयायना करके पूछा
आप आखरी बार कब रोयी थी
मैं इस अजीब सवाल से हैरान हो गयी
याद नहीं..रोना कोई अच्छी बात है?
डॉक्टर ने कहा - जी हाँ रोना अच्छी बात है,
जो लोग नहीं रोते उनके दिल सख्त होजाते हैं,
आँखे खराब होने लगती है,
मैं ऑय ड्रॉप्स दे रहा हूँ,
लेकिन कभी कभी रोने की कोशिश किया करें"
मैंने पूछा "लेकिन किस बहाने?
डॉक्टर के मुंह से निकला
कभी इबादत के दौरान अपने गुनाहों को याद कर लिया करें.....
आंसू जरूर आएंगे..
कभी अपने अहंकार को किसी के जज्बातों
से निचोड़ के देखना...
आंसू जरूर आएंगे....
इंसानियत को दिमाग से नहीं,
सिर्फ दिल से निभाएं...
आंसू जरूर आएंगे....👍😢😢😢
कुछ दिनों से मेरी आँखों में दुखन थी
मैं ऑय स्पेशलिस्ट के पास गयी
डॉक्टर ने मुयायना करके पूछा
आप आखरी बार कब रोयी थी
मैं इस अजीब सवाल से हैरान हो गयी
याद नहीं..रोना कोई अच्छी बात है?
डॉक्टर ने कहा - जी हाँ रोना अच्छी बात है,
जो लोग नहीं रोते उनके दिल सख्त होजाते हैं,
आँखे खराब होने लगती है,
मैं ऑय ड्रॉप्स दे रहा हूँ,
लेकिन कभी कभी रोने की कोशिश किया करें"
मैंने पूछा "लेकिन किस बहाने?
डॉक्टर के मुंह से निकला
कभी इबादत के दौरान अपने गुनाहों को याद कर लिया करें.....
आंसू जरूर आएंगे..
कभी अपने अहंकार को किसी के जज्बातों
से निचोड़ के देखना...
आंसू जरूर आएंगे....
इंसानियत को दिमाग से नहीं,
सिर्फ दिल से निभाएं...
आंसू जरूर आएंगे....👍😢😢😢
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें