आइए जानते हैं नारियल के कुछ औषधिय गुण

अपनी ठंडी तासीर के लिए मशहूर नारियल पानी सेहत के लिए बहुत लाभदायक है। नारियल का पानी हल्का और प्यास बुझाने वाला होता है। दरअसल, शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए नारियल पानी सबसे बेहतर स्त्रोत है। नारियल स्वास्थ्यवर्धक गुणों से भरपूर है।

आइए जानते हैं नारियल के कुछ औषधिय गुण

नारियल पानी का सेवन मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत लाभादायक है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर में शक्कर की मात्रा को नियत्रिंत रखते हैं।
थायराॅएड हार्मोंस को संतुलित बनाए रखने में नारियल पानी बहुत उपयोगी होता है।
इसमें मौजूद एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण फ्लू और दाद जैसे संक्रामक रोगों से लड़ने में बेहद मददगार है।
नारियल पानी का सेवन हाइपरटंेशन और स्ट्रोक के ख़तरे को खत्म करने में मददगार है।
किडनी को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नारियल पानी का सेवन बेहद ज़रूरी है।
बढ़ रहे वज़न को रोकने में भी नारियल पानी बेहद मददगार साबित होता है।
शरीर में पानी की कमी होने पर सिरदर्द, डायरिया और चक्कर आना समेत कई तरह की समस्याएं होती हैं।
बढ़ती उम्र के प्रभाव से बचने के लिए नारियल पानी बेहद लाभदायक है।
नारियल पानी पेट में होने वाले कीड़ों और अन्य प्रकार के इंफेक्शन को भी दूर भगाता है।
नारियल पानी शरीर को उर्जा प्रदान करता है साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

"कूल कूल नारियल पानी का कमाल"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें