किसी लड़की की पोस्ट पे गलत कमेंट ना करो लाड़लो


किसी लड़की की पोस्ट पे गलत कमेंट ना करो लाड़लो .....तुम्हारी बहन की भी उसी ही खाल से सच्च पूछो तो गलत कमेंट करन वाले का बुरा हाल से ..इज्जत कमा लो हर जगह काम ना आता पैसा खुद की बहन तुम्हे सीता लग्गे दूसरे की वैश्या ...गलत कमेंट से तुम्हे क्या मिलजा से यारो कुछ तो शर्म कर लो ...जिससे समाज में गरदन उठा कर चाल सको कुछ अच्छे कर्म कर लो ....मन्ने एक बात बताओ यारो गलत करन से तुम्हारे कुन से इज्जत के झंडे गड़े से ....जितनी तुम्हे अपनी बहन प्यारी हो से उतनी ही दुसरो ने अपनी बहन प्यारी होवे से ....जितनी खुद की बहन की इज्जत करो उतनी दूसरे की बहन की RESPECT करलो ..बेसक मेरी बात तुम्हे गलत लगदी हो पर सच्च कहु तुम इसे ACCEPT करलो ...या बात मैं सबसे नहीं कहता बस उनसे कहु जो लड़कियों को गलत कमेंट करे से ....जो अपनी गन्दी भद्दे कमेंट से किसी दूसरे की बेटी की आँख आसुओ से भरे से ....मरणा सबने हे बस फर्क इतना से अच्छे कर्म करणीया आबाद हो जा से और बुरे कर्म करणीया बर्बाद हो जा सेइब्ब कई जने तो कमेंट में न्यू कहेंगे इक क्यों यहाँ नंबर बनावे से ...तेरी यहाँ कोई सुने भी हे क्यों यहाँ गीत गावे से मैं नंबर कोणी बनता दिल की बात बताऊ सुजिसे अपनी बहन उसी दूसरे की बस यही बात समझाऊ सु ...कोई इस बात ने मानो या ना मानो मेरा क्या लेवेगा .गलत कमेंट करके एक लड़की की नजरो में अपनी इज्जत खो देवेगा ...माफ करियो लाड़लो जो ये बात लगी कड़वी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें