एक स्त्री के पैरो के बीच से जन्म लेने के बाद उसके वक्षस्थल से निकले दूध से अपनी भूख,प्यास मिटाने वाला



एक स्त्री के पैरो के बीच से जन्म लेने के बाद उसके वक्षस्थल से निकले दूध से अपनी भूख,प्यास मिटाने वाला इंसान बड़ा होते ही औरत से इन्हीं दो अंगो की चाहत रखता है,और अगर असफल होता है,तो इसी

चाहत में वीभत्स तरीको को अंजाम देता है!
बलात्कार और फिर हत्या!
जननी वर्ग के साथ इस तरह की मानसिकता क्यूँ???
वध होना चाहिए ऐसी दूषित मानसिकता के लोगों

का.....,
मेरी नजरों में बलात्कार से बड़ा कोई जुर्म नहीं है धरती पर....

इस पर आत्म मंथन कीजिए कि जो तुम्हारी माँ,बहन,बेटी के आँचल में हैं वो इज्जत हैं..!
तब दूसरी स्त्रियां तुम्हारी रखैल कैसे???
महिलाओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार इस दुनिया का सबसे नीच,गन्दा,शर्मनाक कृत्य है..!
कृपया हर नारी की इज्जत करे!
#Respect every girl's

$ J.P. BABBU




 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें