मेरा मकान "मेरा घर" है, होटल का कमरा नहीं है ।



मेरा मकान "मेरा घर" है, होटल का कमरा नहीं है ।

जूठी थालिया जतलाती हैं कि मैंने मेरे परिवार को भोजन कराया है,

ज़मीन पर इधर - उधर फैली चीजें बता रही है कि मैंने मेरे बच्चों को खेलने दिया है ।

एक गठड़ी धुलने के कपड़ों की बता रही है कि मैं मेरे परिवार को साफ कपड़ों में रखती हूं ।

एक गीला बाथरूम यानि मेरे बच्चे नहा के निकले हैं ।

तो जब भी आप आएं तो मेरे अस्थ-व्यस्थ घर के प्रति अपने मन में धारणा बनाने से पहले दू बार सोचें ।

अगर आप हमें मिलने आए हैं तो आपका दिल से स्वागत है, और यदि मेरे घर को देखने आए हैं तो आने से पहले कृपया एक appointment ले लेते ।

एक बात आपको समझा दु -

मैं एक इंसान हूँ, कोई मशीन नही जो परिवार के हर सदस्य के पीछे भागती रहे और व्यवस्थित करती जाए ।

- मैं एक पत्नी हूँ

- मैं एक माँ हूँ

- मैं एक दोस्त हूँ

- मैं एक बेटी और एक बहन भी हूँ

घर को सुव्यवस्थित रखने के अलावा मेरी अन्य भी कार्य प्रणाली है ।

आखरी और महत्वपूर्ण " मेरा अपना भी एक मूड है"
सभी महिलाओं को समर्पित 🙏




 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें