गंजेपन को दूर करने, बालों का झड़ना रोकने, असमय सफेद हो रहे बालों के लिए कुछ उपाय


" गंजेपन को दूर करने, बालों का झड़ना रोकने, असमय सफेद हो रहे बालों के लिए कुछ उपाय - Some Home - Remedies For Falling, Greying Hair :
1. पत्तागोभी : पत्तागोभी के रस से एक महीने तक सिर पर मालिश करने से गंजेपन का रोग सही हो जाता है।
2. फिटकरी : 5-5 ग्राम फिटकरी औरछड़ेला को पानी के साथ पीसकर गंजेपन की जगह 3-4 दिनों तक लगाने से गंजेपन का रोग मिट जाता है।
3. अरण्डी (एरण्ड) : अरण्डी (एरण्ड) या सरसों के तेल में हल्दी जलाकर छान लें और इसमें थोड़ा सा कपूर मिलाकर सिर के गंजे जगह पर मालिश करें। इससे सिर पर बाल उगना शुरू हो जाते हैं।

4. तम्बाकू : 20-20 ग्राम तम्बाकू का जला गुल और कनेर के पत्ते को 100 मिलीलीटर सरसों के तेल में जलाकर ठंड़ा कर मिला लें और इसे सिर में लगायें। इससे सिर के बाल आना शुरू हो जाते हैं।
5. गुड़हल के पत्तों को पीस कर लुग्दी बनाकर बालों में लगा लें। 2 घंटे के बाद बालों को धोकर साफ कर लें। इस प्रयोग को नियमित रूप से करते
रहने से न केवल बालों को पोषण मिलता है बल्कि सिर में ठंडक का भी अनुभव होता है।
6. गुड़हल के ताजे फूलों के रस में बराबर मात्रा में जैतून का तेल
मिलाकर आग में पका लें। जब केवल तेल शेष रह जाए तो इसे शीशी में भरकर रख लें। इस तेल को बालों में मलकर जड़ों तक लगाने से बाल चमकीले और लंबे होते हैं।
7. गुड़हल के फूल और भृंगराज के फूल को भेड़ के दूध के साथ
पीसकर लोहे के बर्तन में रख दें। 7 दिनों के बाद इसे निकालकर भृंगराज के रस में मिलाकर लोहे के बर्तन में रख दें। 7 दिनों के बाद निकालकर भृंगराज के पंचांग के रस में मिलाकर, रात को गर्म करके बालों में लगायें। सुबह उठकर सिर को धो लें। इससे बाल काले हो जाते हैं। ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें