मुझे मेरे माता पिता गुरुओं पर गर्व है जिन्होंने हमको हमारी हर गलती पर अपनी मार डांट से...समाज की गंदगी से लडने के काबिल बनाया

अगर अध्यापक बच्चे को डांटेगा तो बच्चे के अभिभावक सुप्रीम कोर्ट का हवाला लेकर अध्यापक के ऊपर उल्टा धमकाता है....तो कुछ नहीं अभिभावकों वहीं से आपने अपने बच्चे के कुकर्मों को बढ़ने की हवा दी है ....मै इस बात का सुखद अनुभव करता हूं कि हम उस पीढ़ी में स्कूल जाते थे जहां हमारी गलती ना होने पर भी हमको ही मार पड़ती थी...जो हमको कभी गलत लगती थी पर आज इस बात पर गर्व महसूस होता है कि हमारे अभिभावकों ने हमको संस्कार देने के अथक प्रयास किए हैं जिसका लाभ हमको आज के समाज की स्थिति में महसूस होता है....मुझे मेरे माता पिता गुरुओं पर गर्व है जिन्होंने हमको हमारी हर गलती पर अपनी मार डांट से...समाज की गंदगी से लडने के काबिल बनाया✌️✌️✌️✌️✌️✌️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें