बडी उम्र की औरते खूबसूरत होती है!

बड़ी उम्र की औरते
बेहद खूबसूरत होती है
माँ सी होती है
दोस्त भी होती है
सभी रिश्तो को समेटी हूई
परिपक्व सी होती है
सहज भी होती है
सौम्य सी होती है
आँखों मे चमक लिए
प्रेमी भी होती है
उम्र के ढलान पर
ठहरीसी होती है
अनुभवो की लकीर
माथेपर होती है
बडी उम्र की औरते
खूबसूरत होती है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें