अमरीका के सातवें राष्ट्रपति एंड्रयू के प्रेम-प्रसंग के बारे में बहुत कम लोगों ने ही पढ़ा या सुना होगा। इनकी प्रेम-कहानी काफी दुखद थी। एंड्रयू काफी शांत और जुझारू किस्म के व्यक्ति थे और हर विपरीत परिस्थिति का डटकर मुकाबला करने की क्षमता उनमें थी। इस कारण उन्हें कई बार लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता था।
जब उनकी मुलाकात रैचल रॉबडर्स से हुई थी, तो दोनों जल्द ही एक-दूसरे के प्रेम-पाश में बँध गए और शादी का निर्णय भी ले लिया। लेकिन जैसी कि एंड्रयू की किस्मत थी, उन्हें कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती थी और प्यार के मामले में भी वही हुआ। रैचल के पहले पति से उनका तलाक नहीं हुआ था, बावजूद इसके उनदोनों ने शादी कर ली इस उम्मीद में कि तलाक हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब उनके सामने यह विकल्प ही था कि रैचल अपने पति से तलाक ले और दुबारा जैक्सन से शादी करे, तभी वह शादी वैध मानी जाती।
जब उनकी मुलाकात रैचल रॉबडर्स से हुई थी, तो दोनों जल्द ही एक-दूसरे के
प्रेम-पाश में बँध गए और शादी का निर्णय भी ले लिया। लेकिन जैसी कि एंड्रयू
की किस्मत थी, उन्हें कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती थी
लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी यह संभव नहीं हो पाया। राजनीतिक हलकों में भी इस मामले को खूब उछाला गया और रैचल को बदनाम करने की कोशिश की गई। इन सारी परिस्थितियों से गुजरने के बाद भी दोनों एक नहीं हो पाए और इस आस में रैचल की मौत हो गई और जैक्सन फिर शादी नहीं की और बाकी की जिंदगी अपनी पत्नी की ही याद में बिता दी।
लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी यह संभव नहीं हो पाया। राजनीतिक हलकों में भी इस मामले को खूब उछाला गया और रैचल को बदनाम करने की कोशिश की गई। इन सारी परिस्थितियों से गुजरने के बाद भी दोनों एक नहीं हो पाए और इस आस में रैचल की मौत हो गई और जैक्सन फिर शादी नहीं की और बाकी की जिंदगी अपनी पत्नी की ही याद में बिता दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें