अंग फड़कने के रहस्य
~~~~~~~~~~~~~
शकुन शास्ञों मे अगों के फङकने का महत्व बताया गया है और उनको शुभाशुभ घटनाओं का संकेत माना गया है। ऐसा विश्वास किया जाता है कि पुरुष के शरीर का दाहिना अंग और स्त्री के बांयें अंगों का फङकना शुभ होता है।
उदाहरण : - यदि यह कहा जाये कि पुरुष की दाहिनी आँख फङकने से कोई फल प्राप्त होता है तो वही फल स्त्री की बांयीं आँख के फङकने से प्राप्त होगा।
नोट : - निरोगता में ही अंगो का फडकना फलकारी होता हैं।
अंग - फल
सिर - सौभाग्यसूचक
सिर के दोनों तरफ - धन प्राप्ति
सिर के दाहिने तरफ - विदेश याञा
सिर के बाँये तरफ - नगर से बाहर जाना और धन अर्जित करना
मस्तक - विदेश जाना और परिश्रम करना
दाहिनी कनपटी - ध्येय(लक्ष्य) प्राप्ति
बाँयी कनपटी - मनोकामना पूर्ण होगी
गर्दन - विदेश जाना, ध्येय(लक्ष्य) प्राप्त करना और धन
अर्जित करना
दाहिना कान - शुभ समाचार प्राप्ति, मनोकामना पूर्ण होगी, धन अर्जित करेगा और सुखी होगा
बाँया कान - शुभचिन्तकों और विद्धानो से मुलाकात
कानों का पिछला भाग - मिञ उसको गालियाँ देंगे और उसका तिरस्कार करेंगे
दाहिनी भौं - सौभाग्य और प्रसिद्धि प्राप्ति
बाँयी भौं - मिञों से मिलन और मनोरंजन प्राप्ति
बाँयी भौं और बाँयी आँख - शुभ समाचार प्राप्त होगा
दाहिनी आँख - उसका प्रेयसी, मिञो व संबंधियो से मिलन होगा और उसकी मनोकामना पूर्ण होगी
दाहिनी आँख के मध्य - अपने ध्येय (लक्ष्य) को प्राप्त करेगा और धन अर्जित करेगा
आँख का पिछला भाग - वह लोकप्रिय होगा
दाहिनी आँख का ऊपरी भाग - मित्रों से मिलन होगा
दाहिनी आँख का निचला भाग - किसी से झगङा होगा
दाहिनी आँख की पुतली - अपने बच्चो के कारण सुखी होगा
पलक का ऊपरी भाग नाक की ओर- लोकप्रियता प्राप्त होगी
पलक का ऊपरी भाग कान की ओर - प्रसिद्धि प्राप्त होगी
पलको के सभी ओर - शारीरिक कष्ट प्राप्त होगा
बांयी आँख की पुतली - कार्य में बाधा होगी
पुतली का पिछला भाग - प्रसन्नता प्राप्त होगी
पुतली के नीचे का भाग - अतिथि का आगमन होगा
कान की ओर - अतिथि से शुभ समाचार प्राप्त होगा
दाहिना गाल - स्वास्थ्य में सुधार कठिनाई और देर से होगा
बांया गाल - प्रसन्नता के काम में बाधा आयेगी
गाल के मध्य मे - कन्या का जन्म होगा या पुत्री की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा
दोनों गालो में - धन प्राप्त होगा
नाक - धन-प्राप्ति का सूचक
नाक के दाहिने ओर - किसी से झगङा होगा
नाक की नोक पर - मुसीबत आएगी, चिन्ता उत्पन्न होगी और कोई रोग सताएगा
नथुने के अंदर - सुख प्राप्त होगा
दोनों नथुनो के अंदर - प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी
आँख के निकट - प्रसिद्ध होगा
नाक का बांया भाग - पर्याप्त सुख और प्रसन्नता प्राप्त होगी
मुंह - पुत्रों की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा
मुंह के दाहिने कोनें पर - सुख और प्रसन्नता मिलेगी
मुंह के बांये कोने पर - सम्मान प्राप्त होगा
ऊपरी होंठ पर - शत्रुओं से समझोंता होगा
नीचे के होंठ पर - किसी शुभचिंतक का आगमन होगा
दोनों होंठो पर - सुख और शुभ समाचार प्राप्त होगा
ठोंडी - कोई मित्र आपको याद कर रहा हैं
ठोंडी के दाहिने भाग मे - मुसीबत आयेगी
ठोंडी के बांये भाग मे - सब प्रकार से समद्धि प्राप्त होगी
मूछों के नीचे - मनोकामना पूर्ण होगी
दाहिने कंधे में - धन व अधिकार आयेगा
बांये कंधे में - इच्छित कार्य पूरे होगे
दोनो कंधो में एक साथ - झगङा होगा
दाहिनी बांह में - धन , प्रसिद्धि और प्रेयसी प्राप्त होगी
बांयी बांह - खोई हुई वस्तु पुनः मिलेगी
दाहिने हाथ के अंगूठे में - मनोकामना पूर्ण होने में विलम्ब होगा
दाहिने हाथ की अंगुलियो में - मित्रो से मिलन और मनोकामना पूर्ण होने कि सम्भावना होगी
बांयी तरफ़ की बगल में - शुभ समाचार प्राप्त होगे , सुख मिलेगा और मित्रो से मिलन होगा
दाहिने हाथ के अंगुठे और अंगुलियो के एक ओर - झगङा होगा
दाहिने हाथ के अंगुठे और अंगुलियो के दूसरी ओर - कार्य मे सफ़लता , शुभ समाचार और धनाधिकार प्राप्त होगे
दाहिने हाथ की कोहनी में - झगङा होगा
बांयी हाथ की कोहनी में - धन प्राप्त होगा
दाहिना हाथ - इच्छायें पूर्ण होगी
दाहिने हाथ की हथेली में - सौभाग्यशाली होगा
दाहिने हथेली के कोंनों में - मुसीबत का सामना करना होगा
बांयी हाथ की हथेली में - स्वास्थ्य में सुधार होगा
बांयी हाथ की सब अंगुलियो और अंगूठे में एक साथ - मुसीबत आयेगी और झगङा होगा
दाहिनी तरफ़ पीठ की हड्डी में - लोकप्रियता प्राप्त होगी
दाहिनी तरफ़ पीठ के मध्य में - प्रसिद्धि प्राप्त होगी
पीठ के ऊपरी भाग में - मुसीबत आयेगी
पीठ के दाहिने भाग की हड्डी में - पुत्र प्राप्त होगा और उससे सुख मिलेगा
दाहिनी बगल में - आंखो में विकार होगा
पसली की दाहिनी तरफ़ - मुसीबत आयेगी
पसली में बांयी तरफ़ - सफ़लता प्राप्त होगी
कमर के दाहिनी तरफ़ - मुसीबत आयेगी
गुप्तांग में - विदेश यात्रा होगी
छाती में - मित्रो से मिलन होगा
छाती के दाहिने कोंने में - मुसीबत आयेगी
छाती के बांयी कोंने में - कठिनाइयों का सामना करना होगा
छाती के मध्य में - लोकप्रियता प्राप्त होगी
ह्रदय में - कोई मुसीबत आने वाली हैं
दाहिनी जांघ में - लोग पीठ पीछे बदनामी करेंगें
बांयी जांघ में - धन की प्राप्ति होगी
निचले दाहिने अंग में - कोई खोई हुई वस्तु मिलेगी
निचले बांयी ओर में - पुत्र की प्राप्ति होगी और विदेश की यात्रा होगी
दाहिने नितम्ब में - प्रसिद्धि प्राप्त होगी
नितम्ब के मध्य में - सुख की प्राप्ति होगी
बांयी नितम्ब में - दुख प्राप्त होगा
दाहिने पैर के तलुवे में - कठिनाइयाँ उत्पन्न होगी
बांयी पैर के तलुवे में - विदेश यात्रा होगी
दाहिने टखने में - लोग व्यक्ति की झूठी बदनामी करेंगे
बांयी टखने में - मित्रो से मिलन होगा
दाहिने घुटने में - कठिनाइयों, शत्रुता, कार्य में विलम्ब का सामना करना पङेगा और विदेश की यात्रा होगी
दाहिऩे पैर में - सौभाग्यसूचक होगा
बांयी पैर में - कोई खोई हुई चीज मिल जाएगी
दाहिऩे पैर क़े अंग़ूठे में - कोई खोई हुई चीज मिल जाएगी
दाहिने पैर क़ी पहली अंगुली में - झगङा होगा
दाहिने पैर की दूसरी अंगुली में - सौभाग्यसूचक होगा
दाहिने पैर की तीसरी अंगुली में - कही दूर से अतिथि का आगमन होगा
दाहिने पैर की छोटी अंगुली में - दुर्भाग्यसूचक होगा
बांयी पैर के अंगुठे , पहली, दूसरी , तीसरी और चौथी अंगुली में प्रतिष्ठा, सफ़लता, और सुख की प्राप्ति होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें