पिता ने मस्त जवाब दिया बेटा जितने हिस्से पर तुम नर्क की आग को सहन कर सको उतना हिस्सा खुला छोड़ दो।
बेटी ने पूछा ऐसा क्यों पापा ?
जवाब में पिता बोले बेटी शरीर को ढकना जरूरी है।
बेटी तुम्हें याद है - श्री कृष्ण गोपियों के कपड़े चुरा लेते थे गोपियां तालाब में निर्वस्त्र होकर नहाती थी तो प्रभु श्री कृष्णा उनके कपड़े ले जाकर उन्हें परेशान करते थे कारण यह था कि वह नहीं चाहते थे कि कोई भी गोपी बिना कपड़ों के नहाए और फिर गोपियों को परेशान होकर कपड़ों के साथ नहाना पड़ता था क्योंकि गोपियों को सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि अन्य पशु पक्षी भी देखते थे। जिसका ज्ञान गोपियों को बिल्कुल नहीं था इसलिए वह बिना कपड़ों के नहाने के लिए मना करते थे लेकिन कुछ मंदबुद्धि लोगों ने इसका गलत मतलब निकाल कर प्रचार किया समझी बेटी।
फिर बेटी बोली पापा यदि मैं शरीर को ढक दूंगी तो खूबसूरत कैसे दिखूंगी।
पिता खामोश रहकर सीधा ऑफिस चले गए और वहां से बेटी के लिए किमती गिफ्ट भिजवाया। गिफ्ट खोलकर देखा तो एप्पल का सबसे महंगा फोन था अब पिता ने फोन कर पूछा बेटी अब इस मोबाइल का क्या करोगी। तो बेटी ने कहा पहले तो स्क्रीन गार्ड लगाऊंगी और फिर उसके बाद कवर खरीदूंगी पिता ने कारण पूछा तो बेटी बोली की इससे फोन सेफ रहेगा पिता ने मजाक में पूछा क्या यह सब लगाना जरूरी है बेटी तो फिर बेटी बोली क्या पापा आपको यह सब नहीं पता क्या बहुत जरूरी है ये, तो पिता ने टेढ़ा सवाल पूछा कि एप्पल कंपनी के मालिक ने यह लगाने के लिए बोला है क्या तो फिर बेटी बोली हां पापा बॉक्स के ऊपर ही लिखा हुआ है वरना फोन पर स्क्रैच आ सकते हैं तो फिर पिता ने पूछा बेटी इनको लगाने से फोन खराब दिखेगा तो बेटी ने उत्तर दिया नहीं पापा इसको लगाने से तो मेरा फोन और ज्यादा खूबसूरत दिखने लगेगा और
पिता ने जो कहा उससे बेटी की आंखें खुल गई बोले की बेटी यदि एक मामूली मोबाइल की सेफ्टी के लिए स्क्रीन गार्ड और कवर जरूरी है तो फिर तो फिर बिटिया तुम तो मेरे लिए सब कुछ हो ऐसी 1000 मोबाइल तुम पर कुर्बान कर दूं तो बताओ तुम्हारी सेफ्टी के लिए तुम्हारे शरीर को ढक दूं तो क्या तुम कम खूबसूरत लगोगी शरीर को खुला रखने से नहीं बल्कि ढकने से खूबसूरती बाहर आती है।
और यह केवल लड़की पर नहीं बल्कि लड़के पर भी लागू होता है बेटी कोई उत्तर नहीं दे पाई बेटी सिर्फ बोली कि पापा थैंक यू आपने मुझे जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी शिक्षा दे दी ऐसी शिक्षा स्कूल कॉलेज में नहीं बल्कि माता-पिता से ही मिल सकती है बेटी बोली पापा यदि भगवान सच में प्रार्थना सुनते हैं तो मुझे हर जन्म में आपकी बेटी होने का सौभाग्य मिले।
मित्रों आपको यह कहानी पसंद आया हो तो प्लीज शेयर कर दीजिएगा
और यह कहानी आपको कैसी लगी हमे कमेंट के माध्यम से आप जरूर बताएं।
धन्यवाद
आपका अपना
✍️ जे०पी० बब्बू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें