प्यारे हिन्दू भाईयो आप विश्व की उस सर्वाधिक प्राचीनतम धरोहरों के वारिस हैं जो अदभुद हैं, प्रगतिशील है, मानवीय , नैतिक और प्रकृति प्रेमी है....।

प्यारे हिन्दू भाईयो 
आप विश्व की उस सर्वाधिक प्राचीनतम धरोहरों के वारिस हैं जो अदभुद हैं, प्रगतिशील है, मानवीय , नैतिक और प्रकृति प्रेमी है....। 

आप उस महान सभ्यता मोहन जोदड़ो के वारिस है जिसमे पशुपतिनाथ, पीपल और शिवलिंग की उपासना के अवशेष मिले हैं.....। 

जर्मन के लोग आपकी इस भावना के कायल है जिसके तहत आप जीवन देने वाली गंगा को माँ का दर्जा देते है,  अंधियारा दूर करने वाले सूर्य को अर्क देते है, तुलसी की पूजा करते है। 
 
सिर्फ आपका धर्म और आपके वेद आपको सुरीला संगीत देते है। समस्त संगीत, सुर, ताल सामवेद ने दिए हैं...।

हो सकता है दुसरो का ऊपर वाला किसी और की आराधना करने पर नाराज होते हो और कठोर सजाए देते हो, पर आपके देव आपसे नाराज नही बल्कि प्रसन्न होते है जब आप माता पिता को देव या भगवान का दर्जा देते है...।

लाइव प्रसारण और विमानों के आविष्कार से पहले रामायण के पुष्पक विमान और महाभारत के युद्ध के संजय द्वारा सीधे प्रसारण का दुनिया द्वारा बहुत मजाक बनाया जाता था....। 

समस्त यूरोपियन देशो में, अमेरिका में या खाड़ी देशों में हिन्दू अपने बौद्धिक वर्चस्व का झंडा गाड़ रहे है। 

किसी के धार्मिक स्थलों पर न कभी आपने कब्जे किये न उन्हें नुकसान पंहुचाया और न ही आपकी कभी ऐसी मंशा रही हैं...।

बहुसंख्यक होते हुए भी आप तो अपने को और अपनी संस्कृति को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है...।

आपके मर्यादा पुरुषोत्तम राजा प्रभु श्रीराम द्वारा शबरी के झूठे बेर खाने का व्रतांत सर्वोत्कृष्ट अदभुत सनातन मार्गदर्शन है फिर कैसा जातिवाद और छुआछूत ?

आपकी मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले भी अपने स्वर्गीय पूर्वजो की तस्वीरों के आगे सिर झुकाते है, उनको तसवीरें नष्ट नही करते...। 

आपके सारे त्योहार मौसम और फसलो से जुड़े हैं और हर त्यौहार सबके लिए विशेषकर गरीबो के लिए,हर प्रकार का प्रचुर रोजगार प्रदान करते हैं....।

सबसे सर्वोत्तम और केवल एक ही उपाय है कि हम सब अपना जातिवाद समाप्त करके एक हो जाये...।

आपके दुश्मन गिरोह आपसे नफरत रखते है और आपके विरुद्ध साजिशें रचते हैं क्योंकि आपके बच्चे पढ़ लिख कर सारी दुनिया मे डंका बजा रहे है...।

आपकी बेटियां सभी दफ्तरों में , बैंको में, सेना में, कम्पनियों में, वित्त , इंश्योरेंस में विकास के नए आयाम छू रही हैं।

अब आपका दायित्व है कि संगठित हो, एक रहे, जाति वाद तोड़े, समाज मे गलत को गलत कहे, और हिन्दुओ को नीचा दिखाने वाली फिल्मों, विज्ञापनों, सीरियल और व्यक्तियों का सम्पूर्ण बहिष्कार करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें